Question: निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

Asked in: CHSL Exam 2022 Tier I

Date: 09/03/2023

Shift: 9:00 AM - 10:00 AM

1.) औद्योगिक प्रतिभूति बाज़ार को श्रेष्ठ प्रतिभूति बाज़ार (gilt-edged market) के नाम से भी जाना जाता है।

2.) प्राथमिक बाज़ार को नए निर्गमन बाज़ार (new issue market) के नाम से भी जाना जाता है।

3.) आरबीआई अपने ' खुले बाज़ार परिचालन (Open Market Operations)' के माध्यम से श्रेष्ठ प्रतिभूति बाज़ार में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।

4.) द्वितीयक बाज़ार पूर्व निर्गमित प्रतिभूतियों को बेचने और ख़रीदने वाला बाज़ार है।

Right Answer: 1