India Post GDS Recruitment 2023 / इंडिया ग्रामीण डाक सेवक (GDS) Recruitment 2023

Date Published: May 22, 2023 Published By: rankmitra

India Post ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर GDS पदों की भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। इस पृष्ठ पर India Post विभिन्न पदों की भर्ती 2023 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना विवरण प्रदान किया गया है।

India Post विभिन्न पदों की भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को India Post GDS Recruitment भर्ती 2023 के लिए पूर्ण विवरण की जांच करनी चाहिए जो नीचे दिया गया है।

Important Dates

Application Begin : 22/05/2023
Last Date for Apply Online :  11/06/2023
Pay Exam Fee Last Date : 11/06/2023
Application Fee

General / OBC : 100/-
SC / ST / PH : 0/- (Nil)
All Category Female : 0/- (Exempted)

India Post GDS 2023 Age Limit as on 11/06/2023 :-

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 40 Years.
  • Age Relaxation (Upper Age Limit)- As per Rules

India Post GDS Categories Wise Vacancies :-

CategoriesVacancies
General5,554
EWS1,004
OBC1,295
SC1,218
ST3,366
PWDA116
PWDB99
PWDC102
PWDDE74
Total12,828

India Post GDS Post Eligibility :-

  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के ज्ञान के साथ भारत में संबंधित राज्य बोर्ड / केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास करनी चाहिए और साइकिल चलाने का Skill भी होना चाहिए।

Some Useful Important Links :-

Apply OnlineRegistrationApply Online
Download NotificationClick Here
Fee Payment StatusClick Here
State Wise Vacancy DetailsClick Here
Join Our TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

How to Fill India Post GDS 2023 Online Form

  • सबसे पहले आप लोगों को हमारे द्वारा ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑफिशल Notification डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छी तरह पढ़ लेना है।
  • उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे  11 जून 2023 से पहले India Post GDS की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको Registration पर Click करना है और Registration पूरा करना है।
  •  उसके बाद आप लोगों को ऊपर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आप लोगों के सामने इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है एवं बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज (Photo, Sign, ID Proof, Etc.)अपलोड कर देने हैं । 
  • उसके बाद आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे ।

Publish A Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *