CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। CBSE 10वीं का रिजल्ट और CBSE 12वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, CBSE ने कल 11 मई को रिजल्ट जारी होने के दावे वाले नोटिस को पूरी तरह फर्जी बताया है।
पिछले कई दिनों से CBSE के नतीजे मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। CBSE की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर से अपने academic certificates भी डाउनलोड कर सकेंगे।
Some Useful Important Links :-
Download Result | Click Here |
Activate Digilocker Account | Click Here |
Download User Manual (How to Create Account) | Click Here |
Download Notice for Digilocker Account Confirmation | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Official Website | cbse.gov.in |
How to Activate CBSE DigiLocker Account
- उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से Digilocker Account Activate कर सकते हैं या वे CBSE की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी Digilocker Account Activate कर सकते हैं।
- सबसे पहले student अपनी कक्षा 10th या 12th चुने I
- उसके बाद आपको School से मिला 6 अंकों का PIN दर्ज करे, यदि पिन नहीं है तो Admit Card पर देखे I
- उसके बाद ‘Get started with account confirmation’ पर Click करे I
- उसके बाद अपने Roll No. Enter करे और Mobile Number डालकर OTP Verify करे।
- डिजिलॉकर अकाउंट कन्फर्मेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- अब स्टूडेंट का इंतजार है, जब भी CBSE बोर्ड 2023 परीक्षा का परिणाम जारी करेगा, Student अपना परिणाम डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं साथ ही Passing सर्टिफिकेट / मार्कशीट और माइग्रेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
Publish A Comment